Image

दीप्ति ने चौका लगाकर दिलाई जीत, पूनम यादव की टीम हारी

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग

टी-20 महिला बैश लीग 

- स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

 स्मृति मंधाना                          दीप्ति शर्मा

मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया)।ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 महिला बिग बैश लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली आगरा की दो खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम यादव का दमदार प्रदर्शन जारी है। 
टी-20 में भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना की 45 रन की शानदार पारी से मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में जीत हासिल की। आज यहां रविवार को यहां खेले गए इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से शिकस्त दी।
भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना रविवार को अर्धशतक पूरा करने से चूक गई लेकिन उन्होंने 39 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। उन्होंने कोरिन्ने हॉल (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (नाबाद 4 रन) ने चौका लगाकर 28 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। इससे पहले दीप्ति ने अपनी टीम के लिए  गेंदबाजी करते हुएचार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। उन्हें हालांकि कोई सफलता नहीं मिली।

 पूनम यादव की टीम ब्रिसबेन हिट्स हारी

एक अन्य मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने 3.2 ओवर में बिना किसी सफलता के 19 रन दिए। उनकी टीम ब्रिसबेन हिट्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
  

Post a Comment

0 Comments