उत्कर्ष-ऋषभ ने पहले विकेट के
लिए की 180 रन की भागीदारी
- जी डी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी को नौ
विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच रहे उत्कर्ष सिंह को पुरस्कार प्रदान करते मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी तथा आशीष अग्रवाल ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए मैच में विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी को नौ विकट से हरा दिया। विजेता टीम के लिए उत्कर्ष सिंह ने 75 गेंद में 119 रन की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
दयाल बाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जी डी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम के लिए यश धाकरे ने 68 गेंद में 53 रन बनाए। हिमांशु उपाध्याय और जेनी सिंह ने 38-38 रन का योगदान दिया। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रवि भट्ट ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। शुभम शर्मा, योगेश सारस्वत और पीयूष ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने 206 रन के लक्ष्य को 23.3 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उत्कर्ष सिंह और ऋषभ अवस्थी ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर जीत की बुनियाद रखी। ऋषभ अवस्थी 56 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए, इसमें छह चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद उत्कर्ष सिंह ने अपना शतक 69 गेंदों में पूरा किया और 75 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्कर्ष ने 24 वें ओवर की लगातार तीन गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। अमन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। चाहर क्रिकेट एकेडमी की ओर से एकमात्र विकेट जेनी सिंह ने लिया।
उत्कर्ष सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी और आशीष अग्रवाल ने प्रदान किया। इस मौके पर केशव अग्रवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन, अमित गुप्ता, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। मैच में अंपायर थे असीम पाल 'बाबुल' और नमन।
0 Comments