Image

आगरा की टीमें इंटर जोनल बास्केटबॉल के फाइनल में

आगरा की फाइनल में भिड़ंत

होगी मथुरा और अलीगढ़ से 

 इंटर जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते डॉ. राजीव उपाध्याय। साथ में डॉ. हरी सिंह यादव एवं अन्य।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा/मथुरा। मथुरा बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम इंटर जोनल बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप में आगरा ने बालक-बालिका दोनों वर्गों के फाइनल में जगह बना ली है।
हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मथुरा ने फिरोजाबाद को 27-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने अलीगढ़ पर आसान जीत दर्ज की। आगरा ने अलीगढ़ को बेहद आसानी से 39-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं बालिका वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एकतरफा रहे। पहले सेमीफाइनल में अलीगढ़ ने हाथरस को 15-2 के बड़े अंतर से हराकर  खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने फिरोजाबाद को 16-2 से एकतरफा मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
 इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेएम कांट्रेक्टर एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कुलदीप सिंह, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरी सिंह यादव मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा और फिरोजाबाद  की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैचों के दौरान डॉ. राजेश कुमार कहरवार, विमल कुमार, पप्पू चौधरी, डॉ. एम एस गौड़ डॉ, संदीप अग्रवाल डॉ, पुनीत मंगला डॉ. राजपाल सिंह डॉ. आर के तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments