Image

गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी की गाजियाबाद पर 120 रन से जीत

 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आयुष सोलंकी को प्रदान करते कॉसमॉस क्रिकेट एकेडमी के कोच फिरोज़ खान।

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा। अंडर-12 कॉस्मॉस लिटिल चैम्प कप में मंगलवार को खेले गये मैच में गोयंका चाहर क्रिकेट अकादमी ने एस वी एम क्रिकेट अकादमी, गाजियाबाद की टीम को 120 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये। आयुष सोलंकी ने नाबाद 95 व नितीश ने 21 रन बनाये। एसवीएम क्रिकेट एकेडमी, गाजियाबाद की ओर से केशव ने तीन विकेट लिए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद की टीम 27.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना सकी। टीम की ओर से वंश चौहान ने 33 व अनुष अत्रि ने 27 रन बनाए। गोयंका चाहर  एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने 3, माधवी सोलंकी व नितीश ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष सोलंकी व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार वंश चौहान को दिया गया। मैच के दौरान द्रवित शर्मा, फिरोज खान, रवि सोलंकी, प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments