Image

कागारौल में खेरागढ़ विधायक ने किया रामकथा का शुभारंभ

कलश यात्रा का क्षेत्रवासियों

ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

खेरागढ़ के कागारौल क्षेत्र स्थित रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण में आयोजित राम कथा के शुभारंभ मौके पर कलश यात्रा में मौजूद विधायक महेश गोयल एवं अन्य ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

न्यूज़ स्ट्रोक

कागारौल। विधानसभा खेरागढ़ के कागारौल क्षेत्र स्थित रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने प्रभात फेरी में 108 कलश यात्रा में शामिल होकर नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ किया। 
रामकथा शुभारंभ से पहले विधायक महेश गोयल ने कथा वाचक पूज्य आचार्य श्री लक्ष्मीनारायण दास राजपुरोहित के सानिध्य में विधि विधान से पूजा पाठ कर 108 कलशों से सुसज्जित मातृशक्ति को कुमकुम का तिलक लगाकर प्रभात फेरी यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से बेंडबाजों के साथ और श्रीराम के जयकारों के साथ धूमधाम से गुजरी। जहां-जहां से कलश यात्रा गुजरी वहां के क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
कलश यात्रा की प्रभात फेरी रघुनाथ जी के बड़े मंदिर से प्रारम्भ होकर मेन बाजार, जगनेर रोड, दुरा रोड, पथवारी मंदिर, बड़ा थोक, बाबू पाड़ा होते हुए कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत, एबीवीपी पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सचिन गोयल, प्रधान बच्चू सिंह सोलंकी, डॉ. देवपाल सोलंकी, शिवपाल सोलंकी, जगदीश गोयल, जगदीश गुप्ता, प्रवेश, मुकेश सरपंच, राजेश आदि सहित सैकड़ों मातृशक्ति और रामभक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments