Image

सीजी स्पोर्ट्स और सुखजीवन इलेवन की टीम फाइनल में

मान्या वुमंस क्रिकेट का

फाइनल मैच होगा कल 

सीजी स्पोर्ट्स की खिलाड़ी रमा कुशवाह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते कमल कपूर, मनोज परिहार रानी परिहार, कुशवाह और महेश शर्मा आदि। 


 न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। मान्या वुमंस क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सीजी स्पोर्ट्स और सुखजीवन इलेवन के मध्य कल सुबह 11 बजे से  खेला जाएगा। आज खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैचों में सीजी स्पोर्ट्स ने एनसीआर वुमंस को और सुखजीवन इलेवन ने टीम टीसा को हराकर ख़िताबी मुकाबले में जगह बनाई।
आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सीजी स्पोर्ट्स ने एनसीआर वुमंस दिल्ली को हराया। टॉस एनसीआर वुमंस  ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एनसीआर ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। टीम के लिए शिखा ने 32 रन, कृतिका ने 21, तनीषा ने 32 और रिया ने 24 रनों का योगदान दिया। सीजी स्पोर्ट्स की ओर से माधवी ने दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीजी स्पोर्ट्स की टीम ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। सीजी स्पोर्ट्स की ओर से शनवी ने 33 रन, संपदा ने 27, रमा कुशवाह ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया। एनसीआर वुमंस की ओर से परणिका और तनीषा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रमा कुशवाह को कमल कपूर, मनोज परिहार, रानी परिहार, महेश शर्मा ने प्रदान किया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में सुखजीवन इलेवन और टीम टीसा आमने-सामने थीं। सुखजीवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। आरुषि गोयल ने 40 रन, अनीता लोधी 27 और अर्शी चौधरी ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम टीसा के लिए गेंदबाजी करते हुए रिद्धि, पूजा और रितु ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
 लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम टीसा 102 रन ही बना सकी। टीम के लिए अनिता चौधरी ने 37, सुमन मीणा ने 31, प्रीति चौधरी ने 18 रनों का योगदान दिया। सुखजीवन इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनम ने 3 विकेट अंशु और सुप्रिया ने एक- एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच सोनम यादव को प्रोफेसर प्रणय  छिब्बर ने प्रदान किया। आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि मैच के दौरान डॉ. वीपी सिंह, सनी कुमार, दिवाकर उपाध्याय, सुनील शर्मा, दयाशंकर राजपूत, मोहम्मद अखलाक, राजेश शर्मा, सिद्धार्थ कालरा, जयवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।



               

 

Post a Comment

0 Comments