Image

आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को हराया

अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप

में तीन विकेट से जीता मैच

 आनंद राज को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते दिलीप शर्मा और अनूप गुप्ता ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. रामअवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में आज रविवार को खेले गए मैच में आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने आनंद राज के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को 3 विकेट से हरा दिया।
 दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही चैंपियनशिप के इस मैच में जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 40 ओवर के इस मैच में 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। हिमांशु उपाध्याय ने 63 गेंदों में 45 रन बनाए। देव ने 24 और जेनी सिंह ने 30 रन बनाए। आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद की ओर से विष्णु कांत यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन विकेट लिए। योगेश और आनंद राज ने दो-दो विकेट लिए।
 इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने 35.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए कप्तान अनिकेत सिंह ने 40 गेंद में 44 रन की पारी खेली। आनंद राज ने 24 गेंद में 30 रन और योगेश कुमार ने 23 रन का योगदान दिया। जी डी गोयनका चाहर एकेडमी की ओर से बाजी करते हुए  अनिकेत चौहान, दीपेश सिकरवार और जेनी सिंह, सभी ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आनंद राज को वरिष्ठ क्रिकेटर दिलीप सिंह और अनूप गुप्ता ने प्रदान किया। 
इस दौरान मधुसूदन मिश्रा, देवेश जैसवाल, केशव अग्रवाल, मानिक बेरी, तजिंदर सिंह और अभिजीत जलन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments