Image

राज्य स्तरीय वुशू में मेरठ ओवरऑल चैंपियन बना

सब जूनियर बालिका वर्ग में

आगरा की टीम उपविजेता

 आगरा की टीम से मेडल जीतने वाले खिलाड़ी और कोच।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। ताज नगरी आगरा में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का कल समापन हो गया। मेरठ ओवरऑल चैंपियन बना। जीबी नगर दूसरे स्थान पर और खुर्जा बुलंदशहर तीसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग में आगरा उपविजेता रहा।
हिलमैन पब्लिक स्कूल लाड़ामदा फतेहपुर सीकरी रोड पर खेली गई इस प्रतियोगिता का कल देर रात्रि प्रतियोगिता का समापन हुआ और पुरस्कार वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के निर्देशन में जिला वुशू एसोसिएशन आगरा ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता 17 से 20 नवंबर तक खेली गई। इसमें 450 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आगरा के खिलाड़ियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, सात रजत पदक और 15 कांस्य पदक के साथ सब जूनियर बालिका वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया।
आगरा बालिका वर्ग की सीनियर और सब-जूनियर टीम की कोच शरद लता दीक्षित और सुष्मिता दीक्षित रहीं। बालक वर्ग के सब जूनियर और सीनियर वर्ग के कोच प्रमोद कुमार और उमेश कुमार रहे।

आगरा के पदक विजेता खिलाड़ी 

स्वर्ण पदक

भानु सिंह, अनाहिता, अनुष्का कुमारी और निखिल सोनी।

रजत पदक

रिपुदमन सिंह, तेजस्विनी चौधरी, विप्लव सक्सेना, आदित्य, अभिनंदन, पीयूष, संदीप कुमार।

कांस्य पदक

कुश सिसोदिया, अभिषेक शर्मा, डेवल दीक्षित, संजय यादव, सुमित कुमार, संदीप कुमार ,अनुष्का यादव, वर्षा चौहान, पूनम विश्वकर्मा।

उत्तर प्रदेश वुशू  एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ व हिलमैन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. एस सी पोखरियाल, डायरेक्टर डॉ. अविनाश पोखरियाल, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. सोनिया पोखरियाल, कोऑर्डिनेटर पुष्पा पोखरियाल, प्रिंसिपल अंशु पोखरियाल ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
 जिला वुशू एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार ने बताया कि विजेता खिलाड़ी लखनऊ में 23 तारीख से लगने वाले सीनियर टीम के राज्य स्तरीय कैंप में भाग लेंगे  कैंप के बाद चयनित टीम भोपाल में 4 दिसंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। आयोजन सचिव सचिव उमेश कुमार, रूपेश अग्रवाल, अजय और विजय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।


 






Post a Comment

0 Comments