अंडर-19 क्रिकेट में आठ
विकेट से हराकर जीता मैच
लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी धर्मेंद्र गुर्जर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते समाजसेवी एवं व्यवसायी मुनीश इन्दर बेरी। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. रामअवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने आरवी क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही चैंपियनशिप के इस मैच में आरवी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम 25 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए विक्रांत चौधरी ने 16 गेंद में 18 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से रौनक चौरसिया और धर्मेंद्र गुर्जर ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने 28.5 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अरमान ने 51 गेंद में 36 रन बनाए। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।अखिल प्रताप ने 86 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। आरवी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रूपेश मिश्रा ने दो विकेट लिए।
मुख्य अतिथि मुनीश इंदर बेरी और बोर्ड ट्रॉफी खिलाड़ी मानिक बेरी ने विजेता लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी धर्मेंद्र गुर्जर को मैन द मैच पुरस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायर थे अशोक राजौरा।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ढिल्लन, केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।
0 Comments