लखनऊ में पीएम और सीएम
कदमताल मिलाते नजर आए
-तस्वीर के साथ योगी ने लिखा है, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके
-यूपी चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि उनका विश्वास सिर्फ और सिर्फ योगी पर
न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कीं। ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। इसके अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा की।
पीएम की सीएम के कंधे पर हाथ रख कर टहलने की तस्वीर के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ये तस्वीर इस बात का प्रतीक का है कि 2022 चुनाव में पीएम का साथ सीएम योगी के साथ है। यानि सियासत में संकतों का महत्व होता है वो इस ट्वीट के माध्यम से साफ दिख रहा है। तस्वीर के साथ योगी ने लिखा है, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।'
यूपी सीएम योगी और पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए लगातार रैलिया, शिलान्यास, लोकार्पण और कई आयोजन कर रहे हैं। पीएम भी लगातार यूपी पर ध्यान केंद्रित दिए हैं। मोदी भी योगी की लगातार तारीफें कर रहे हैं और योगी भी भाषणों में पीएम मोदी की योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों नेताओं (पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ) के बीच बातचीत हुई और उसी दौरान दोनों नेताओं ने साथ कदमताल करते हुए तस्वीरें खिंचवाई हैं। बाद में मुख्यमंत्री ने उसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया।
0 Comments