सेंट एंड्रयूज के स्टूडेंट्स ने
किया था शानदार प्रदर्शन
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान शूटिंग में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित करते सीएमडी गिरधर शर्मा। साथ हैं प्रधानाचार्या अंशु शर्मा, कोच अलोक वैष्णव। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। हाल ही में आगरा के एकलव्य स्टेडियम में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में विजयी रहे सेंट एंड्रयूज स्कूल के शूटर्स को विद्यालय में सम्मानित किया गया।
कर्मयोगी कमला नगर स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के बाद यह भव्य खेल आयोजन खिलाड़ियों को प्रेरित करने वाला रहा। मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों ने अपना सतत अभ्यास जारी रखा और इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
शूटर्स के कोच आलोक वैष्णव ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद खिलाड़ियों ने सही दिशा निर्देशों के तहत शूटिंग रेंज के साथ-साथ अपने घरों में अभ्यास जारी रखा। इसका उन्हें फल मिला।
स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के दौरान एमडी दिव्या शर्मा, प्रधानाचार्या अंशु शर्मा, विकास गोयल, अंकुर सक्सेना, संजय मंगल, राजीव पाठक, शिवम शर्मा, अनुभव बंसल आदि मौजूद रहे।
विद्यालय के पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक : ऋषभ चौधरी, सनी चौहान।
रजत पदक : परी अग्रवाल, वंश गर्ग।
कांस्य पदक: अक्षित अग्रवाल, सक्षम मित्तल, भावना चौधरी।
0 Comments