Image

दो दिवसीय जोन स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल आज हुए समाप्त

आगरा में आज तीन जिलों के

90 क्रिकेटर्स ने दिखाया टैलेंट 



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। बिचपुरी रोड मघटई स्थित अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित अंडर -16 के जोनल ट्रायल आज दूसरे दिन भी जारी रहे। आज शाम इन ट्रायल का समापन हो गया 
दो दिवसीय ट्रायल के अंतिम दिन आज आगरा, मथुरा और हाथरस के क्रिकेटरों ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया आज 90 खिलाड़ियों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। कल फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बरेली और बदायूं से आए 114 क्रिकेटर्स ने ट्रायल दिया था। इस तरह दो दिन में 204 क्रिकेटरों ने पार्टिसिपेट किया।
आज भी यूपीसीए द्वारा भेजे गए चयनकर्ता ने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेट कीपिंग क्षमता को परखा। जोनल ट्रायल में पास हुए खिलाड़ियों की सूची बाद में जारी की जाएगी। ट्रायल के दौरान व्यवस्थाओं के लिए डीसीएए सचिव प्रकाश कौशल, अनीष राजपूत और रजत आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments