न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। अंडर-12 कॉस्मॉस लिटिल चैम्प कप में शनिवार को खेले गये मैच में रघुकुल डिग्री कॉलेज की टीम ने स्टार क्लब, पोरसा की टीम को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यहां यह उल्लेखनीय है कि अंडर-12 की विजई टीम के खिलाड़ी डिग्री कॉलेज के ग्राउंड पर वहां के निर्देशन में अभ्यास करते हैं।
मैन ऑफ द मैच रोहन सिंह |
जवाब में विजई लक्ष्य का पीछा करने उतरी रघुकुल डिग्री कॉलेज की टीम ने 9.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिये आदित्य शर्मा ने नाबाद 24 रन बनाए। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार रोहन सिंह व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोनू शर्मा को दिया गया। मैच के अंपायर अमित गर्ग व आदर्श चौधरी रहे। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रदीप पाठक, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments