Image

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास दोहराया

भारत में जन्मे एजाज टेस्ट की एक इनिंग में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज


इंग्लैंड के ऑफ स्पिन गेंदबाज  जिम लेकर ने एक टेस्ट मैच में लिये हैं 19 विकेट


 नेपाल के महबूब आलम के नाम वनडे क्रिकेट में 10 विकेट लेने का हे रिकॉर्ड


 न्यूज़ स्ट्रोक 

मुंबई। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतिहास दोहरा दिया। पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए।
पटेल से पहले ऐसा करिश्मा टेस्ट किकेट में अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था। कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फिरोजशाह कोटला के मैदान पर यह कमाल किया था। वहीं, इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिये थे।
बता दें कि मुंबई में ही जन्मे एजाज ने दूसरे टेस्ट में 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडल डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया।
पटेल का टेस्ट करियर में यह 11वां टेस्ट मैच है। एजाज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर उन्हें न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली।
एजाज पटेल के परिवार का एक घर अब भी मुंबई के जोगेश्‍वरी इलाके में है। उनकी मां ओशिवपारा के एक स्‍कूल में पढ़ाती थीं। खुद एजाज भी अक्‍सर वानखेड़े स्‍टेडियम आकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मैच देखते थे।
74/10 – अनिल कुंबले बनाम पाकिस्तान (1999)
119/10 – एजाज पटेल बनाम भारत (2021)

जिम लेकर ने एक पारी में ली है 19 विकेट

पारी के सभी दस विकेट चटकाना किसी करिश्मे से कम नहीं। सबसे पहले (31 जुलाई) 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं इस ऑफ स्पिनर ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का बेशकीमती कीर्तिमान अपने नाम किया।
जिम लेकर ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में यह इतिहास रचा था। उस टेस्ट की पहली पारी में वह पहले ही 37 रन देकर 9 विकेट चटका चुके थे। तब जिम लेकर पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे, क्योंकि एक विकेट टॉनी लॉक ने ले लिया था। 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलोआन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।
जिम लेकर का विकेट लेने का सिलसिला जारी था. उनको रोकना कंगारुओं के वश की बात नहीं थी, और यही हुआ. लेन मेडॉक्स का आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू हुआ और इसके साथ ही 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए।यानी उस टेस्ट मैच में कुल 20 से 19 विकेट उन्होंने अकेले ही समेट दिए।

2. अनिल कुंबले
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। जम्बो ने यह कारनामा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। 7 फरवरी 1999 को बनाया यह कीर्तिमान फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं।
इस टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही ओपनर सदगोपन रमेश (96) की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 339 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा था।
पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी। उसके दोनों ओपनर्स ने मिलकर शतकीय साझेदारी के बदौलत टीम को ठोस ओपनिंग दी। 101 रन तक पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा, पर उसके बाद कुबले के कहर में पुरी टीम बह गयी। देखते देखते टीम का स्कोर 128 पर 6 विकेट हो गया। मैच में 7 पाकिस्तानी बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंचे। कुंबले का पहला शिकार बने थे शाहिद आफरीदी, जो विकेटकीपर नयन मोंगिया के हाथों कैच किए गए। इसके बाद एजाज अहमद, इंजमाम-उल-हक और यूसुफ योहाना को कुंबले ने पवेलियन भेजा। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर ने सबसे ज्यादा 69 और शाहिद आफरीदी ने 41 रन बनाए थे। आखिरी क्षणों में वसीम अकरम ने टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जैसे ही शॉट लेग पर वीवीएस लक्ष्मण ने वसीम अकरम का कैच पकड़ा, भारत ने मैच 212 रनों से जीत लिया और कुंबले ने अपना दसवां विकेट हासिल कर इतिहास लिख दिया।

इस के अलावा ये कारनामे भी देखने मिले

 महबूब आलम (नेपाल) वनडे में 10 विकेट

बहुत कम लोग इस खिलाड़ी के बारे में जानते है. आप को बता दे कि महबूब आलम नेपाल से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके है, वो वन डे क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
नेपाल 2008 में आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 5 मैच में मोजाम्बिक खेल रहा था। नेपाल बल्लेबाजी ने पहले 50 ओवरों में 238 रन बनाए थे, जिसके बाद आलम ने सिर्फ 12 रन देकर दस विकेट हासिल किये थे।

देबाशीष मोहंती (भारत)

अनिल कुंबले के कारनामे के बाद मोहंती ने भी ये कारनामा किया था। उन्होंने ये कारनामा घरेलू क्रिकेट में किया था. इस दौरान उन्होंने ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ दस विकेट हासिल किये थे.
इस दौरान साउथ के पास राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे बल्बालेबाज़ थे. उन्होंने एक पारी में दस विकेट हासिल किये थे। उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट भी खेला।

Post a Comment

0 Comments