दिल्ली के सार्थक सुदेन को
फाइनल में आसानी से हराया
केवल्लय कलमशे और सार्थक सुदेन विजेता और उपविजेता ट्रॉफी तथा कर्नल उमेश वर्मा एवं अन्य के साथ |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एटीए) दिल्ली व उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन ( यूपीटीए ) के तत्वावधान में आयोजित नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप महाराष्ट्र के केवल्लय कलमशे ने जीत ली है। फाइनल मुकाबले में कलमशे ने दिल्ली के सार्थक सुदेन को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
आगरा लॉन टेनिस सेन्टर, सिकंदरपुर दयालबाग में खेली गई एक लाख रुपये पुरस्कार राशि वाली इस चैंपियनशिप में आज शुक्रवार को सातवें दिन सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में पुणे (महाराष्ट्र) के केवल्लय कलमशे और दिल्ली के सार्थक सुदेन आमने-सामने थे। दोनों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन कलमशे ने सार्थक सुदेन से पहला सेट केवल 6-1 से जीतकर खिताबी फैसले की आधारशिला रख दी थी। दूसरे सेट में सार्थक ने कुछ आक्रमक खेल दिखाया और वापसी की कोशिश की लेकिन कलमशे ने 6-4 से यह सेट जीतकर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित कर दिया।
गौरतलब है कि फाइनल से पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के केवल्लय ने तनिक गुप्ता को 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी । वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सार्थक सुदेन ने शुभम मल्होत्रा को 6-3 ,6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल के बाद आयोजकों की ओर से कर्नल उमेश वर्मा, संजय कालरा, डॉ. नीरज बसंतानी ने विजेताओं को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य रेफरी संजय शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोचक मुंडेजा, दिशांत कुमार, अजय कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित रहे।
केवल्लय डबल्स मुकाबले के फाइनल में भी पहुंचे
चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबलों में एक ओर तनिक गुप्ता व उत्कर्ष तिवारी व दूसरी ओर केवल्लय व कपीश की जोड़ी फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। डबल्स फाइनल कल खेला जाएगा।
ज्ञात हो कि सामान्यतः प्रदेश में पूरे साल में आठ मेंस नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट होते हैं। इस वर्ष कोविड के चलते दो लखनऊ व दो आगरा को मिले हैं। आगरा दो टूर्नामेंट लगातार करा रहा है। आगरा में दूसरा नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट 13 दिसंबर से शुरू होगा।
0 Comments