Image

आयुष के शानदार शतक से जीडी गोयनका चाहर एकेडमी फाइनल में

 अंडर-12 कप में टाइटंस को

 285 रन के अंतर से हराया


 👉गोयनका चाहर एकेडमी के 305 रन के जवाब में विपक्षी टीम 20 रन पर आउट


 मैन ऑफ द मैच आयुष सोलंकी को पुरस्कार प्रदान करते द्रवित शर्मा। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा। अंडर-12 टेल्स चैम्प क्रिकेट कप में मंगलवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्रिकेट  को 285 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गये इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। आयुष सोलंकी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 28 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 153 रनों की पारी खेली। मयंक ने 97 रन बनाये। टाइटंस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए उपेन वार्ष्णेय ने दो विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस क्रिकेट एकेडमी की टीम 11.4 ओवरों में मात्र 20 रन बनाकर आल आउट हो गयी। गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विपिन कुमार व आदित्य यादव ने 2-2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष सोलंकी को आयोजन सचिव द्रवित शर्मा ने प्रदान किया। डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार उपेन वार्ष्णेय को रवि सोलंकी ने प्रदान किया। मैच के अंपायर अमित गर्ग व आदर्श चौधरी रहे। मैच के दौरान फिरोज खान, प्रदीप पाठक, मनोज शर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments