Image

क्रिकेटरों की नई पौध ने अनुभवी सिलेक्टर्स के समक्ष दिखाई प्रतिभा

आगरा में अंडर-14 आयु वर्ग

के क्रिकेट ट्रायल आयोजित



न्यूज़ स्ट्रोक
आगराडिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अंडर-14 आयु वर्ग के ट्रायल आज सुबह शुरू हुए। आरबीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ट्रायल के पहले दिन 152 बच्चों ने भाग लिया।
सीनियर और अनुभवी क्रिकेटर विवेक यादव, विशाल पांडे और राजेंद्र जलाल नेगी इस दौरान चयनकर्ता के रूप में मौजूद रहे। इन तीनों ही चयनकर्ताओं ने अलग अलग ग्रुप में इन बच्चों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग क्षमता को परखा।


बच्चों को गेंद डालने और बल्लेबाजी करने का पर्याप्त समय दिया गया। सबसे अधिक बल्लेबाज बनने के लिए खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए। नए बच्चों में काफी प्रतिभा दिखाई दी। चयनकर्ताओं के लिए बच्चों का चयन करना आसान नहीं दिख रहा था। एक-एक बच्चे पर सिलेक्टेर माथापच्ची करते दिखे।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश शेष कौशल और उनकी टीम ने व्यवस्थाओं को सही रूप में अंजाम दिया।
इस अवसर पर बल्देव भटनागर, र्डॉ. वीपी सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, असीम पाल (बाबुल), वकार अहमद आदि ने ट्रायल दे रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें बेहतर दिखाने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments