Image

हेलीकॉप्टर हादसे की त्रिस्तरीय जांच शुरू, जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार होगा कल

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दी जानकारी, हादसे पर संसद ने जताया शोक



नई दिल्ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुरुवार को संसद को दिए अपने बयान में बताया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मानवेंद्र सिंह वर्तमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड के रूप में कार्यरत हैं।

 रक्षा मंत्री के संसद में बयान का देखें वीडियो 

जनरल रावत का पार्थिव शरीर आज शाम दिल्ली पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा और अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ किया जाएगा। हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुए पदाधिकारियों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। 
लोकसभा में एम-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा।
वहीं राज्यसभा ने गुरुवार को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के लिए मौन रखा। सदन का नेतृत्व कर रहे उपसभापति ने कहा, रावत एक अनुकरणीय सैनिक थे और उन्होंने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ देश की सेवा की।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह राष्ट्रीय शोक का दिन है। सभी सदन के नेताओं को भी दुख व्यक्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
विपक्ष ने भी दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दिन भर के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सैनिकों के सम्मान में आज विरोध नहीं करने का फैसला किया है।'

Post a Comment

0 Comments