Image

ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने ली जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई

अब कल से खेले जाएंगे

सेमीफाइनल के मुकाबले


 अनुज भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते आईपीएल एवं रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह। साथ हैं अभिजीत ढिल्लन ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को खेले गए मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी  ने आरआर एकेडमी फिरोजाबाद को 22 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट का यह अंतिम लीग मैच था। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की यह टूर्नामेंट में पहली जीत रही। आरआर एकेडमी हार के बावजूद सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। अब कल से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच का शुभारंभ बल्केश्वर वार्ड के पार्षद विमल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए । गजेंद्र ओझा ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 44 रन बनाए। कप्तान करन भारद्वाज ने 28, ध्रुव तोमर ने 23 और अनुज भारद्वाज ने 22 रन बनाए। आरआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह, विष्णु कांत यादव, सकुल शाक्य और अनुज कुमार, सभी ने दो-दो विकेट लिए। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद की टीम 34 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए अनिकेत सिंह और राम वर्मा ने 26-26 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने तीन, अनुज भारद्वाज और करन ने दो-दो विकेट लिए।
 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अनुज भारद्वाज को आईपीएल और रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने प्रदान किया। अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि आज गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच आरआर एकेडमी और स्टार्लेट्स के बीच खेला जाएगा। तीन दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच सियाराम क्रिकेट एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा। फाइनल मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा।
 

Post a Comment

0 Comments