Image

अमेरिका के एक स्कूल में छात्र ने चलाई गोलियां, तीन छात्र मरे


वॉशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर स्कूल परिसर में गोलीबारी की खबर है। मिशिगन में 15 साल के एक हाई स्कूल के छात्र ने अपने स्कूल में अचानक गोलियां चला दीं, जिसमें तीन छात्र मारे गए। वहीं एक शिक्षक सहित आधा दर्जन से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले छात्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसने यह काम अकेले किया और करीब 15-20 गोलियां चलाईं। उसने पुलिस को अपने इरादों के बारे में कुछ नहीं बताया और अपने माता-पिता की सलाह पर वकील से सलाह लेने के अधिकार की मांग की।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पत्रकारों से बात करते हुए 'अपने प्रियजन को खो देने के अकल्पनीय दुख से गुजर रहे परिवारों" के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

अमेरिकी स्कूलों में लगातार बढीं घटनाएं

इससे पहले भी अमेरिका में स्कूलों में कई बार इस तरह गोली चलाने की घटनाएं हो चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2021 में स्कूलों में गोलीबारी और वारदात की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं। पुलिस को अब तक 138 स्कूलों में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है। इन घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 
घटना मिशिगन में डेट्रॉइट से करीब 65 किलोमीटर दूर ऑक्सफर्ड हाई स्कूल की है। 15 वर्षीय इस छात्र ने मंगलवार 30 नवंबर को स्कूल में ही अचानक एक सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से गोलियां चला दीं. मरने वाले तीनों छात्र थे, जबकि घायल होने वाले आठ लोगों में से एक शिक्षक हैं और बाकी सब छात्र। 
ओकलैंड काउंटी के पुलिस अधिकारी माइकल बाउचर्ड ने बताया कि वो बंदूक छात्र के पिता ने खरीदी थी, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि बंदूक खरीदने का कारण क्या था।


Post a Comment

0 Comments