Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नेट बॉलर्स के चयन ट्रायल आगरा में

 कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी में 12

और 13 दिसंबर को होंगे ट्रायल



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी ) आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम के लिए नेट बॉलर्स  ( नेट प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी ) का चयन कर रही है। इसके दो दिवसीय ट्रायल आगरा में कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी पर 11 व 12 दिसंबर को आयोजित होंगे।
दयालबाग आगरा स्थित कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के कोच फिरोज खान और द्रवित शर्मा ने बताया कि इन ट्रायल में 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं। इनमें लगभग आधे खिलाड़ी आगरा से और आधे देश के विभिन्न हिस्सों से हैं। यह चयन प्रक्रिया देश के विभिन्न हिस्सों में आरसीबी टीम मैनेजमेंट करा रहा है।
ट्रायल के दौरान सभी गेंदबाजों को चाहे वह मीडियम पेस हो या स्पिनर, 6 गेंद फेंकने का मौका मिलेगा। इन गेंदों के आधार पर चयनित खिलाड़ी अगले दौर का हिस्सा बनेंगे। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी आईपीएल मैंचों से पूर्व और मैचों के दौरान आरसीबी के बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस कराएंगे।

 नेट बॉलर बनने का फायदा 

जब कुछ खिलाड़ी नेट अभ्यास के दौरान टीम प्रबंधन कोच और कप्तान को प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो उनके टीम में आने की संभावनाएं बन जाती हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सीधा मौका मिलता है।

 नेट बॉलर्स की भूमिका

किसी भी टीम में नेट बॉलर्स की अहम भूमिका होती है। गौरतलब है कि आईपीएल में शानदार खेल दिखाने के बाद T20 वर्ल्ड कप के दौरान आवेश खान, उमरान मलिक, कर्ण शर्मा, लुकमान मेरीवाल, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज अहमद आदि खिलाड़ी टीम इंडिया के नेट गेंदबाज बने। उमरान मलिक इस समय देश के सबसे तेज युवा गेंदबाज हैं।


Post a Comment

0 Comments