Image

एशेज टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान ने ध्वस्त की इंग्लैंड की पहली पारी

 इंग्लैंड की पारी 147 रन पर

सिमटी, कमिंस को 5 विकेट 

 फोटो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से साभार 


ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर दिखा दिया कि आखिर उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया है? आज बुधवार को यहां गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड टीम के पांच विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों की गेंदबाजी भी शानदार रही और इंग्लैंड की टीम महज 147 रन पर ढेर हो गई।
बारिश के चलते आगे खेल नहीं हो सका और दिन का खेल खत्म कर दिया गया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में दिया, जो बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरी सफलता कंगारू टीम को जोश हेजलवुड ने डाविड मलान को पवेलियन भेजकर दिलाई। मलान 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनका कैच विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने पकड़ा।
इंग्लैंड की टीम को जल्द ही तीसरा झटका भी लगा, जब खुद कप्तान जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कमिंस ने पहले ही ओवर में हसीब हमीद को दूसरी स्लिप पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। जोस बटलर ने ओली पोप के साथ कुछ बेहतरीन बाउंड्री मारी, दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया, क्योंकि बटलर ने मिशेल स्टार्क के ओवर में एलेक्स कैरी को कैच थमा दिया। तीन ओवर बाद, पोप कैमरून ग्रीन के ओवर में आउट हो गए और ग्रीन का यह पहला टेस्ट विकेट था।
टीम के कप्तान पैेट कमिंस ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पांच विकेट लिए। स्टार्क ने दो विकेट लिए। जोश ने भी दो विकेट लिए और ग्रीन ने एक विकेट लिया। सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को जल्द वापस भेज दिया।
संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड 50.1 ओवर में 147 (जोस बटलर 39, ओली पोप 35, पैट कमिंस 5/38; मिशेल स्टार्क 2/35) बनाम ऑस्ट्रेलिया।

Post a Comment

0 Comments