👉 सीसीएस की बैठक बुलाई गई, अगले सीडीएस के नाम पर भी चर्चा
👉 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब कल संसद में देंगे बयान
न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। हादसे में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही जान बची है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जनरल का शव कल (गुरुवार) शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष सैन्य, सुरक्षा और खुफिया अधिकारी बैठक का हिस्सा रहे। इस दौरान अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के चयन पर भी चर्चा हुई।
बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे।
हेलीकॉप्टर में यह लोग भी शामिल थे
हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से, एकमात्र जीवित, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ, का वर्तमान में वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल जनरल रावत के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके अलावा, दो पायलट, एक ग्रुप कैप्टन और एक गनर। इन सभी लोगों का निधन हो गया।
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के असमय निधन का समाचार सुनकर हैरत में हूं और पीड़ित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर बेटों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा को असाधारण वीरता के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बहुत आहत हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य अधिकारियों को खो दिया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत एक बेहतरीन सैनिक थे। वह सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने हमारे देश के सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बहुत दुख का दिन है क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा की। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 जवानों की मौत की खबर से बहुत आहत हूं। उनके असमय निधन ने हमारे देश और सशस्त्र बलों का बहुत नुकसान हुआ है। सिंह ने कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस के साथ देश की सेवा की। पहले सीडीएस के तौर पर उन्होंने सशस्त्र बलों को जोड़ने की योजना बनाई थी।
कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं जनरल रावत और उनकी पत्नी के परिवार के साथ हैं। यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रृद्धांजलि। इस दुख के समय में भारत एकसाथ खड़ा है।
बेहद आधुनिक था विमान
एमआई-17वी-5 मीडियम लिफ्टर विमान दुनिया के सबसे एडवांस एयरलिफ्ट विमानों में शुमार है। यह 13000 किलो का भार लेकर उड़ सकता है। इसमें कई आधुनिक हथियार भी लगे हैं।
0 Comments