मोहित और आर्यन के बीच
276 रन की रही भागीदारी
मान्या एकेडमी ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
मोहित ने जीडी गोयनका के कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा
|
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी को 118 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिय। अब फाइनल में मान्या का मुकाबला पांच दिसंबर को आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद से होगा।
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी दयालबाग के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने अपने कप्तान मोहित शर्मा ( 187 रन नाबाद ) की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में 306 रन बनाए। मोहित ने आर्यन रावत ( 93 रन ) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 276 रन की भागीदारी की। मोहित ने अपने 187 रनों में 118 गेंदों का सामना किया और 22 चौके तथा छह छक्के लगाए। यह इस टूर्नामेंट का आठवां शतक था। वहीं आर्यन ने 130 गेंदों में 93 रन बनाए। इसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है।
मोहित शर्मा ने 187 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इस तरह मोहित ने जीडी गोयनका के कार्तिक शर्मा का 126 रन के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कार्तिक ने यह रन ताज क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ 10 नवंबर को खेले गए लीग मैच में बनाए थे।
लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए डोले ने 73 रन देकर सभी 3 विकेट लिये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सियाराम क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.3 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए सचिन यादव ने 78 गेंद में 75 रन और अनिकेत सिंह ने 61 गेंद में 39 रन बनाए। अमन ने 22 और रौनक ने 17 रन का योगदान दिया। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय पचौरी ने तीन और आर्यन रावत ने दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित शर्मा को कमला नगर के पार्षद प्रदीप अग्रवाल और समाजसेवी पंकज अग्रवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर तजिंदर सिंह ढिल्लन, अभिजीत ढिल्लन, केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments