Image

गिरधर महाराज की पुण्य तिथि पर सिंधी समाज के कार्यक्रम शुरू

श्री अखंड पाठ साहब किए

विराजमान, भजन कीर्तन

 काला महल स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में श्री अखंड पाठ साहब को विराजमान करने के बाद पूजा अर्चना करते महंत पं पं. बंटी महाराज एवं अन्य श्रद्धालु जन ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम आज सुबह शुरू हो गए। तीन दिन तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की शुरुआत आज सुबह काला महल स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में हुई। 
गिरधर गोपाल मंदिर के महंत पंडित बंटी महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। बड़ी संख्या में समाज के महिला और पुरुष इसमें शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद पूरे विधि विधान से श्री अखंड साहब पाठ को विराजमान किया गया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि शाम तक सत्संग भजन कीर्तन चलते रहेंगे। लोगों ने मंदिर में जाकर मत्था टेका और प्रार्थना की कि कोरोना की फिर से जो नए रूप में आहट सुनाई दे रही है, उससे सभी बचे रहें। सभी का कल्याण हो।
मंदिर के साथ ही सिंधी समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में भी अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की। शाम को घरों में भी भजन और कीर्तन चले।
गिरधर गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान सिंधी  सेंट्रल पंचायत के  अध्यक्ष  जीवत राम  करीरा,  सूर्यप्रकाश, चंद्र प्रकाश  सोनी, घनश्यामदास देवनानी, मेघराज दियालानी, परमानन्द अतवानी, कमल  छाबरिया,  अमृत  माखीजा,  किशोर  बुधरानी,  सुशील नोतनानी, राजकुमार गुरनानी, पंडित गौरी महाराज,  योगेश रखवानी, मुकेश अमरनानी,जय प्रकाश केशवानी,  हरेश पंजवानी, मुकेश  संभानी आदि मौजूद रहे।


पिछले
दो बार से कोरोना महामारी के चलते सिंधी समाज के ज्यादातर कार्यक्रम घरों में रहकर ही बनाए गए थे लेकिन इस बार कुछ विस्तृत रूप में मनाया जा रहा है। जब सामूहिक रूप से धार्मिक आयोजन होते हैं तो समाज में एकता का संचार होता है।
जीवत राम करीरा
अध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत

 
पंडित गिरधर महाराज समाज के प्रमुख पुरोहित हैं और जन-जन में उनके प्रति अगाध श्रद्धा है। कोरोना महामारी दूर रहे इस विश्वास और प्रार्थना के साथ अखंड ज्योति भी प्रज्ज्वलित की गई और श्री अखंड पाठ साहब के जरिए मन्नत मांगी।

मेघराज दियालानी
मीडिया प्रभारी, सिंधी सेंट्रल पंचायत


यह पंडित गिरधर महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि है। तीन दिन तक धार्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे। पांच दिसंबर को भोग साहब होगा। भंडारे का प्रसाद वितरण होगा। गुरु महाराज हम पर कृपा बनाए रखें। सभी के घर धन-धान्य से भरे रहें, व्यापार में बरकत हो ऐसी प्रार्थना हम सभी ने क़ी।
 पं. बंटी महाराज
 महंत गिरधर गोपाल मंदिर
 काला महल

Post a Comment

0 Comments