न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। 3 ऑन 3 जिला सीनियर पुरुष एवं जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता जल्दी ही होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए प्रविष्टि की अंतिम तिथि 12 जनवरी है।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरि सिंह ने बताया कि जिला सीनियर पुरुष व जूनियर बालक 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता लीग कम नॉक आधार पर खेली जाएगी। सयुंक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि सीनियर वर्ग में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो आगरा के स्थाई निवासी हों या किसी संस्था (काॅलेज, आर्मी, पुलिस ) में कार्यरत व अध्ययनरत हों। जूनियर बालक वर्ग में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 1 जनवरी 2004 या उसके बाद की हो। उसके पास जन्म के तीन वर्ष के अन्तर्गत बना हुआ जन्म प्रमाण पत्र तथा अधार कार्ड हो।
कोच व मेनेजर अपनी चार खिलाड़ी की प्रविष्टि 12 जनवरी तक शैलेन्द्र सोनी को मोबाइल नंबर 9411410129 पर और परमजीत सिंह को 9412588177 पर करा सकते हैं|
0 Comments