बीजेपी के पूर्व सांसद के बयान
से हलचल तेज, वीडियो वायरल
एके शर्मा |
न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ। अब आप इसे महज एक सनसनी का नाम दें या फिर एक शिगूफा कहें लेकिन भाजपा के सियासी गलियारे में इसकी चर्चा तो शुरू हो ही गई है। दरअसल मऊ से पूर्व बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भरी सभा में कहा कि यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एके शर्मा भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने बचे जीवन में इनके लिए काम करेंगे। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उनके बयान के बाद प्रदेश में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी में जॉइनिंग के साथ ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले और पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा के सूबे के सीएम पद के दावेदार होने को लेकर शुरू से ही कयास लगते रहे हैं।
पूर्व बीजेपी सांसद ने यह बात ऐसे समय में कही है जब चुनाव की तिथियों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। अगले सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं। हरिनारायण राजभर 2014 में मऊ के घोसी से सांसद थे। उनके बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एके शर्मा उनके बगल में दिखाई दे रहे हैं।
लखनऊ। अब आप इसे महज एक सनसनी का नाम दें या फिर एक शिगूफा कहें लेकिन भाजपा के सियासी गलियारे में इसकी चर्चा तो शुरू हो ही गई है। दरअसल मऊ से पूर्व बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भरी सभा में कहा कि यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एके शर्मा भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने बचे जीवन में इनके लिए काम करेंगे। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उनके बयान के बाद प्रदेश में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी में जॉइनिंग के साथ ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले और पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा के सूबे के सीएम पद के दावेदार होने को लेकर शुरू से ही कयास लगते रहे हैं।
पूर्व बीजेपी सांसद ने यह बात ऐसे समय में कही है जब चुनाव की तिथियों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। अगले सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं। हरिनारायण राजभर 2014 में मऊ के घोसी से सांसद थे। उनके बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एके शर्मा उनके बगल में दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, बीजेपी अब तक यही कहती रही है कि पार्टी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर योगी की तस्वीर थी, जिसमें मोदी उनकी पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया और कहा कि मोदी ने योगी आदित्यनाथ के कान में क्या कहा होगा 'सीएम योगी तेज तर्रार बैटिंग करो, पूरी मजबूती से लड़ो, विजय निश्चित है।' गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद मोदी ने तब UP+YOGI= उपयोगी का नारा दिया था।
0 Comments