Image

उर्फी का 'बस यूं ही' कातिलाना अंदाज



न्यूज़ स्ट्रोक 

बिग बॉस ओटीटी पर नजर आ चुकी उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने ही रंग में दिखी हैं। इस बार उनके अंदाज़ का रंग काला है। उर्फी ने आज रविवार को अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं। उर्फी ने ब्लैक कलर की स्कर्ट और बहुत छोटी टॉप पहनी है।

उर्फी अपनी इन फोटोस को कैप्शन दिया है,  'बस यूं ही' 
 खुले बालों में नजर आ रहीं उर्फी जावेद की इन तस्वीरों के चलते कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है तो कुछ ने जमकर तारीफ भी की है।
कुल मिलाकर उर्फी के इस बेहद ग्लैमरस अंदाज से इंस्टाग्राम पर सर्द मौसम में गर्मी का पारा ऊपर चला गया है।
 सभी फोटो ऊर्फी जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार 


एक व्यक्ति ने लिखा, चश्मा गलत जगह पहना है। दूसरे ने कहा मास्क गलत जगह पहने हैं। एक ने उर्फी के कपड़ों को बेहद वाहियात बताया।
एक ने तंज कसते हुए कहा कि स्कर्ट कुछ ज्यादा बड़ी नहीं है? एक ने लिखा आ गई एलियन लड़की। एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'सिर्फ टेप लगाकर भी काम चला सकती थीं मैम।'
हालांकि इसके अलावा काफी लोगों ने उनको बिंदास, हॉट और सेक्सी करार दिया। लोगों को उसी का अंदाज पसंद आया।
 अब आप इस बारे में उर्फी से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते क्योंकि उर्फी का साफ कहना है कि वह अटेंशन पाने के लिए ऐसा नहीं करती हैं। 

Post a Comment

0 Comments