Image

संसद भवन में कोरोना का कहर, 400 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित


आगरा में 24 घंटे में

236 नये मरीज मिले 

न्यूज़ स्ट्रोक 
नई दिल्ली।  दिल्ली में संसद भवन में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है और 400 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। भारत में 21 फीसदी तक कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 327 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीती 6 और 7 जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के इतने ज्यादा मामले मिलने से कोहराम मचा हुआ है। उधर  सुप्रीम कोर्ट भी अछूता नहीं बचा है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित होने वाले जजों की संख्या भी तीन दिन में दो गुना हो गयी है। अब तक चार जज कोविड पॉजिटिव हुए हैं।

आगरा में 979 सक्रिय मरीज
आगरा में पिछले 24 घंटे में 236 नए कोरोना मरीज आए हैं। कुल 3263 लोगों के सैंपल लिए गए। वर्तमान में 979 सक्रिय मरीज आगरा में हैं। अब तक 26761 कोविड मरीजों में  से 25323 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 


Post a Comment

0 Comments