Image

जीवतराम करीरा के नेतृत्व में भी सिंधी सेंट्रल पंचायत की नई कार्यकारिणी गठित की गई


झूलेलाल के जयकारों के

बीच हुआ स्वागत समारोह

 सिंधी सेंट्रल पंचायत की नई कार्यकारिणी के सदस्य।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। झूलेलाल के जयकारों संग सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अध्यक्ष जीवतराम करीरा के नेतृत्व में मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। आगामी वर्ष के सामाजिक कार्यों की रूपरेखा तैयार कर चर्चा की गई।
शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित स्वागत समारोह में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने पंचायत की नई टीम की घोषणा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि समाज के गरीब तबके के प्रतिभावान छात्रों को दिलीप करीरा की स्मृति में स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। समाज से नगर निगम व जलकर विभाग में मिल रही छूट सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत सभी की राय लेकर आगे बढ़ेगी व समाज के उत्थान में बेहतर कार्य करेगी। संचालन हेमन्त भोजवानी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेके भाई, ईश्वरदास बूलचंदानी, बिक्की बाबा, मनीष हरजानी, बी डी दासवानी, हरीश लालवानी, संजय नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, कमल जुम्मानी आदि मौजूद थे।

कार्यकारिणी
संरक्षकः आनन्द कुमार मनमानी
सलाहकारः गिरधारीलाल भगत्यानी, महेश मंघरानी, नारायणदास लालवानी। 
मार्गदर्शक मंडलः टेकचंद चिभरानी।
अध्यक्ष जीवतराम करीरा
उपाध्यक्षः सूर्यप्रकाश मदनानी, प्रकाश केसवानी, श्याम भोजवानी, भोजराज लालवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी। 
महामंत्रीः हेमन्त भोजवानी। 
कोषाध्यक्षः सुन्दरलाल हरजानी। 
संगठनमंत्रीः जयप्रकाश धर्मानी, कन्हैया लाल मानवानी।
मीडिया प्रभारीः सुनील करमचंदानी, सहमीडियाः मनोज नोतनानी। 
मंत्रीगणः नानकराम मानवानी, तीरथदास वरलानी, राजू खेमानी, शंकरलाल चौथवानी, लालचंद मौटवानी, उमेश पेरवानी, जगमोहन चावला, गिरधारीलाल कुकरेजा, महेश सोनी, के लाल त्रिलोकानी, मेघराज लाडकानी, लक्ष्मण कल्याणी, भगवान आवतानी, नन्दलाल छत्तानी, कन्हैयालाल बोधवानी
कार्यकारिणीः गुलाबचंद, जाजन भाई, कन्हैयालाल, वासुदेव ग्यामलानी, लक्ष्मण भावनानी, राजकुमार भाटिया, तुलजाराम, मनोहर हंस, नरेश डोडवानी, हरीश लालवानी, नरेश लखवानी, हीरा आसनानी, शंकरलाल सचदेवा, खेमचंद तेजानी।

Post a Comment

0 Comments