👍चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में सिंधी सेंट्रल पंचायत के नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में शपथ ली। कमला नगर स्थित सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश सोनी को संरक्षक नंदलाल आयलानी ने शपथ दिलाई और इसके बाद चंद्र प्रकाश सोनी ने अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने समाज में 'एक सबके लिए सब एक के लिए' की भी शपथ ली।
चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति के लिए पूरी सिंधी सेंट्रल पंचायत खड़ी रहेगी और हर एक व्यक्ति समाज के लिए खड़ा रहेगा। सिंधी समाज को मजबूत करने के लिए सामाजिक हित के सारे कार्य किए जाएंगे। कोरोना महामारी के प्रति हम पूरी सजगता बरतेंगे और जल्दी ही लोगों को मास्क का वितरण किया जाएगा। समाज के सभी लोगों को जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेंगे।
उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हमारे पास कई योजनाएं हैं. जिन्हें हम मिलजुल कर पूरी करेंगे। पूरा समाज हमारे साथ एकजुट है।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि आज शपथ लेने वाले सदस्यों में नंदलाल आयलानी ने संरक्षक
परमानन्द अतवानी ने महामंत्री और जयराम होतचंदानी ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके अलावा पांच उपाध्यक्ष पदों पर घनश्याम दास देवनानी, दौलत खूबनानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी और भजन लाल प्रधान ने, लक्ष्मन गोकलानी ने संगठन मंत्री और अशोक पारवानी ने सह संगठन मंत्री पद की शपथ ली।
इसके अलावा मेघराज दियालानी ने मीडिया प्रभारी, मुरलीधर छाबड़ा, जगदीश कुकरेजा, लाल एम सोनी, राजकुमार गुरनानी, पीतांबर दास, अशोक चावला, जय प्रकाश केसवानी, हरीश टहलियानी, अशोक गोकानी, राज कोठारी, मोतीलाल भोजवानी, रूपचंद धनवानी, रमेश कल्यानी, मुकेश साहनी ने मंत्री पद की, नरेंद्र पुरसनानी ने न्याय प्रमुख की और जगदीश डोडानी ने ऑडिटर की शपथ ली।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में भगवानदास सोनी, हरीश कुमार वासवानी, घनश्याम दास, दर्शन लाल थावानी, मेघराज शर्मा वासदेव गोकलानी, महेश वाघवानी, हरीश मोटवानी, पुरुषोत्तम दास खुशलानी, हरीश चंद्र, प्रकाश थावानी, ओमप्रकाश विजवानी, शंकरलाल जगवानी, दौलत मोडवानी, जेठानंद आसनानी, नारायण दास पारवानी, जय किशन बुधरानी ने शपथ ली।
0 Comments