Image

गायत्री देवी और विश्व भारती स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

अंडर-19 स्कूल चैंपियनशिप  

के सेमीफाइनल मैच होंगे कल

 मैन ऑफ द मैच रहे विश्व भारती स्कूल के खिलाड़ी करन गोला को पुरस्कार प्रदान करते सीनियर क्रिकेटर शाहरुख खान। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )
 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। गायत्री देवी इंटर कॉलेज और विश्व भारती स्कूल ने विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूली चैंपियंस लीग ( विंटर कप ) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में आज दिन का पहला मैच शिव शक्ति स्कूल और गायत्री देवी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर शिवशक्ति स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम  निर्धारित 20 ओवर के मैच में 15 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई। यश ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। लक्ष्य ने 17 रनों का योगदान दिया। गायत्री देवी इंटर कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक ने तीन और रुद्र प्रताप ने दो विकेट लिए।
जवाब में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री देवी इंटर कॉलेज की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। तुषित जूरैल ने 19 और ऋतुराज राणा ने 13 रनों का योगदान दिया। शिव शक्ति स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितिक ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच गायत्री देवी इंटर कॉलेज के  प्रतीक परमार को मुख्य अतिथि एवं ट्रैफिक कंट्रोल प्रभारी आगरा अजय यादव ने प्रदान किया।
दिन का दूसरा मैच विश्व भारती पब्लिक स्कूल और द इंटरनेशनल स्कूल आगरा  (टीसा) के मध्य खेला गया। विश्व भारती स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 164 रन बनाये। करन गोला ने सर्वाधिक 66 रन, रोहित ने 27 और गजेंद्र ने 23 रनों का योगदान दिया। टीसा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने तीन, अनुज और दीपक ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसा की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। दीपक राजपूत ने 56 और बबलू ने 42 रन बनाए। विश्व भारती के गेंदबाज ध्रुव तोमर ने दो, मधुर और करन गोला ने एक विकेट लिया। विश्व भारती ने 10 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच विश्व भारती के करन गोला को आगरा के सीनियर क्रिकेटर शाहरुख खान ने प्रदान किया। मैच के दौरान रोहित शर्मा, नितेश शर्मा, योगेश शर्मा, आकाश  कौशिक, आकाश पचौरी, राम राजपूत, अंकुर उदैनिया, बाबुल आदि उपस्थित रहे। कॉमेंट्री की नरेंद्र शर्मा ने।
 कल पहला सेमीफाइनल मैच गायत्री देवी इंटर कॉलेज और गायत्री पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल और विश्व भारती स्कूल के बीच खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments