Image

आगरा के चार खिलाड़ी यूपी की जूनियर सॉफ्टबॉल टीम में

नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

 में करने जा रहे अब प्रतिभाग


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सॉफ्टबॉल उन खेलो में से है जिनमें आगरा के खिलाड़ी अक्सर प्रदेश की टीमों में शामिल रहे हैं। इसी के चलते कई खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और आगरा के चार खिलाड़ियों को नेशनल में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है। यह चारों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश जूनियर सॉफ्टवेयर टीम का हिस्सा बने हैं।
जिला सॉफ्टबॉल संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि विगत दिनों मथुरा में आयोजित प्रदेशीय टीम के चयन ट्रायल  के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। चयनित खिलाड़ी अभय, आकाश त्यागी, रितिक दिवाकर और सोनू शर्मा हैं। यह चारों एम डी जैन इंटर कॉलेज में अध्यनरत हैं। चारों खिलाड़ी नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज प्रातः समता एक्सप्रेस से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए। विशाखापट्टनम में ही यह प्रतियोगिता में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होगी।
खिलाड़ियों के  चयन पर उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार मिश्र, पेप्सीको के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल शर्मा, आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी,  राकेश बेदी, एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments