Image

अंडर-14 यूथ कप में सोनेट की एसबीएस पर शानदार जीत



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 मार्च। यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेला गया मैच सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने एसबीएस  क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हराकर जीता। 
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में एसबीएस  क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि  यह फैसला टीम को रास नहीं आया। पूरी टीम 40  ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अभिषेक गौतम ने 18  रन बनाए।  सोनेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकुंज ने तीन विकेट और  युवराज  भदौरिया ने  दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर 92 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से युवराज  भदौरिया  ने  36  रन और करनदीप  सिंधु ने 30 रन  बनाए। एसबीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेदबाजी करते  साहिल और शिवम परमार  ने  एक-एक विकेट लिया। आयोजन सचिव अर्पित गौतम  ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के निकुंज को दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments