-शनिवार से प्ले स्टोर पर यूपीएसआरटीसी ऑनलाइन एप डाउनलोड होना शुरू
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 मार्च । उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस से यात्रा करना अब और भी सुगम हो गया है। अब रोडवेज की एसी और लग्जरी सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग और ज्यादा आसान हो गई है। गूगल से अनुमति मिलने के बाद अब यात्रियों के लिए यूपीएसआरटीसी ऑनलाइन नाम से मोबाइल एप उपलब्ध हो गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर यात्री मनचाही जगह के लिए अपनी सीट बुक करा सकते हैं। परिवहन निगम ने अपने एप का ट्रायल पूरा कर आमजन के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है। शनिवार से यह एप प्ले स्टोर पर आ गया है।
सीट का चयन कर यात्री ऑनलाइन भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकेगा। ऑनलाइन बुकिंग का अब तक का यह सबसे सरल तरीका होगा। एप का ट्रायल पूरा हो चुका है। शनिवार से यह सुविधा रोडवेज की लग्जरी सेवाओं में शुरू कर दी गई है। करीब 212 रूटोंं पर चलने वाली 774 एसी सेवाओं में यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि यात्री अपने मोबाइल से घर बैठे या फिर कहीं से भी ऑनलाइन सीट बुकिंग आसानी से कर सकेंगे। इससे उनके समय की भी बचत होगी। रोडवेज के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह और अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने अपनी सहमति दे दी है।
इस तरह करें बुकिंग
यात्री को गूगल प्ले स्टोर से यूपीएसआरसीटीसी ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। यात्री को कहां से कहां जाना चाहता है, उसे पूरा करें। इसके बाद बस स्टेशनों के बीच की बस सेवाओं की सूची समयवार प्रदर्शित होने लगेगी। यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक वांछित बस सेवा का चयन कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। ऑनलाइन कार्ड अथवा डिजिटल मोड के माध्यम से टिकट का भुगतान किया जाएगा। भुगतान पूरा होते ही टिकट जनरेट होकर मोबाइल पर आएगा। इस टिकट को कंडक्टर को दिखाकर यात्री अपने गंतव्य की ओर सफर कर सकेंगे।
0 Comments