-तीन दिवसीय टेस्ट के पहले दिन चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जेएस ढिल्लन एकेडमी 4/454
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 मार्च। निशांत कुशवाह के बेहतरीन दोहरे शतक (213) और तजिंदर सिंह ढिल्लन के नाबाद तेज तर्रार शतक (178) की बदौलत तीन दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर तजिंदर के साथ सचिन यादव छह रन बनाकर नाबाद थे।
जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड दयालबाग के मैदान पर आज सुबह मैच की शुरुआत हुई। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मैच कुछ देर से शुरू हुआ, जिसके चलते 74 ओवर फेंके गए। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के गेंदबाज प्रभावहीन रहे। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से निशांत कुशवाह ने 238 गेंदों में 213 रन बनाए। इसमें 26 चौके और आठ छक्के शामिल थे। वहीं तजिंदर सिंह ने अब तक 151 गेंदों का सामना करते हुए 178 रन बना लिए हैं। इसमें 22 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। इसके अलावा सक्षम जैसवाल ने 23, मयंक तिवारी ने 15 और मानिक बेरी ने चार रन बनाए। तजिंदर और निशांत के बीच चौथे विकेट के लिए 328 रन की बड़ी भागीदारी हुई। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रवि यादव, पवन निर्वानी, आयुध शर्मा और हिमांशु सिंधे ने एक-एक विकेट लिया।
आगरा, 28 मार्च। निशांत कुशवाह के बेहतरीन दोहरे शतक (213) और तजिंदर सिंह ढिल्लन के नाबाद तेज तर्रार शतक (178) की बदौलत तीन दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर तजिंदर के साथ सचिन यादव छह रन बनाकर नाबाद थे।
जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड दयालबाग के मैदान पर आज सुबह मैच की शुरुआत हुई। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मैच कुछ देर से शुरू हुआ, जिसके चलते 74 ओवर फेंके गए। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के गेंदबाज प्रभावहीन रहे। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से निशांत कुशवाह ने 238 गेंदों में 213 रन बनाए। इसमें 26 चौके और आठ छक्के शामिल थे। वहीं तजिंदर सिंह ने अब तक 151 गेंदों का सामना करते हुए 178 रन बना लिए हैं। इसमें 22 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। इसके अलावा सक्षम जैसवाल ने 23, मयंक तिवारी ने 15 और मानिक बेरी ने चार रन बनाए। तजिंदर और निशांत के बीच चौथे विकेट के लिए 328 रन की बड़ी भागीदारी हुई। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रवि यादव, पवन निर्वानी, आयुध शर्मा और हिमांशु सिंधे ने एक-एक विकेट लिया।
0 Comments