न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 मार्च । आगरा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी मार्ग के सेंट जॉन्स चौराहे, राजा मंडी, गोकुलपुरा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक कर जनमानस को जागरूक किया।
मान्या शर्मा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण विषय पर, अमन सिकरवार के नेतृत्व में 'दहेज एक कुप्रथा' विषय पर, कमल अग्रवाल के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर, हृदेश शर्मा के नेतृत्व में 'समाज बनाम लड़कियां' विषय पर, शुभम सिंह के नेतृत्व में 'स्वच्छ भारत अभियान' विषय पर, रॉकी के नेतृत्व में 'पर्यावरण बचाओ' विषय पर तथा अगम जैन के नेतृत्व में 'नशा मुक्ति अभियान' विषय पर नुक्कड़ नाटक कर समाज को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह के साथ ही पूर्व स्वयंसेवक लक्ष्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आगरा कॉलेज स्पोट्र्स ग्राउंड में नृत्य, गायन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग पालीवाल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में डॉ. सारंगधर (वरिष्ठ मनोविज्ञानी) द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस विषय पर छात्रों के कैरियर से संबंधित विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के समाधान उनके द्वारा किया गया।
0 Comments