न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 5 मार्च । कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेली जा रही पांचवीं ओल्ड बॉयज क्रिकेट चैंपियनशिप में शनिवार को खेला गया मैच एकता क्लब ने रेंजर्स की टीम को 46 रनों से हराकर जीता।
टॉस हारने के बाद एकता को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस पर एकता क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये। होण्डो व आकाशदीप सिंह ने 40-40 रन बनाए। रेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन अरोड़ा व पंकज उपाध्याय ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रेंजर्स की टीम 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। रेंजर्स की ओर से अमन अरोड़ा ने 44 व मयंक सोंधी ने 24 रन बनाए। एकता क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए होण्डो ने चार, शीलेश सिंह ने तीन और प्रेरक दीक्षित ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार होण्डो व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन अरोड़ा को कॉस्मॉस क्रिकेट अकादमी के हेड कोच फिरोज खान ने दिया।
मैच के दौरान द्रवित शर्मा, धीरज, जतिन, राजीव, किताब सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments