न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 5 मार्च । अवंती बाई लोधी अंडर-19 क्रिकेट कप में शनिवार को खेला गया मुकाबला डीसीए फिरोजाबाद की टीम ने जीडी गोयनका स्कूल को 102 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत लिया।
अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर खेले गए इस मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद (डीसीए फिरोजाबाद) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने नौ विकेट खोकर 235 रन बनाए। यश राठौर ने 70 और कप्तान आनंद राज ने 57 रन की पारी खेली। जीडी गोयनका स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए यज्ञदेव लोधी और जतिन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में 236 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीडी गोयनका की टीम केवल 133 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए जयवीर चौधरी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। डीसीए फिरोजाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनम यादव ने चार विकेट लिए। सोनम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अनीस राजपूत ने प्रदान किया।
0 Comments