![]() |
अर्जुन भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते सीनियर क्रिकेटर विनय शर्मा। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 मार्च। अवंती बाई लोधी अंडर-19 क्रिकेट कप में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ताज स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए फिरोजाबाद को 75 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। विजयी टीम के लिए अर्जुन भारद्वाज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
अवंती बाई क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर आयोजित टूर्नामेंट के इस मैच में आगरा की ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने अर्जुन भारद्वाज के बेहतरीन शतक (115) की बदौलत नौ विकेट पर 282 रन बनाए। ऋषभ चौधरी ने 53 रन का योगदान दिया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल और आकाश ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए फिरोजाबाद की टीम 207 रन बना सकी। टीम के लिए यश राठौर ने 52 और कप्तान आनंद राज ने 42 रन बनाए। ताज की ओर से रामू तोमर ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्जुन भारद्वाज को विनय शर्मा ने प्रदान किया। मैच के दौरान अनीस राजपूत मौजूद रहे।
0 Comments