-142 वां जन्मोत्सव पर्व 27 मार्च को धूमधाम से मनेगा, निकलेगी शोभायात्रा
आगरा, 25 मार्च । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगीराज साईं लीलाशाह जी का 142 वां जन्मोत्सव पर्व 27 मार्च को बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। साईं जी की कर्मभूमि व तीर्थ स्थल श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज पर पावन कुटिया व मंदिर पर भव्य फूलबंगला सजाया जाएगा। सैकड़ों श्रद्धालु सांई जी की पावन कुटिया के दर्शन करेंगे। सभी कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने बताया कि संत शिरोमणी ब्रह्मनिष्ठ योगीराज साईं लीलाशाह के जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज में आयोजित महोत्सव में 27 मार्च को प्रात: 8 बजे सत्गुरु जी का दुग्धाभिषेक, 9 बजे हवन व 10 बजे भजन कीर्तन व गौवंश का भंडारा होगा। दोपहर 12 बजे सभी भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे भव्य रथयात्रा का आयोजन होगा। साईं लीलाशाह की रथयात्रा शाम छह बजे श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर शाहगंज क्षेत्र (गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचेगी) में भ्रमण करेगी। जगह-जगह रथयात्रा का पुष्पों से स्वागत किया जाएगा।
0 Comments