शैक्षिक प्रदर्शनी के विजेता छात्रों को दिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार






न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 5 मार्च। शैक्षिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों में रचनात्मकता व कलात्मकता को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनका आत्मविश्वस बढ़ता है। रोमसन्स चैरिटेबल सोसायटी के विकास खन्ना ने श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज में आयोजित दो दिवसीय अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी के समापन समारोह में यह बात कही। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 
अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल व परिचय प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने दिया। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामाजिक विषय पर 90 विद्यार्थियों द्वारा 210 मॉडल प्रदर्शित किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सह व्यवस्थापक संजीव दौनेरिया, हरिमोहन अग्रवाल, रामदत्त शर्मा, राजबहादुर राज, आरपी गोयल, शिक्षिकाओं में बीना, नीलम, आरती रेनू, कविता, शिवानी आदि मौजूद थीं।

इन विजेताओं को मिले पुरस्कार
वरुण अश्विनी, सुहाना, संजीव, जोया, भावेश, रीतेश, देवांश, शिवानी, खुशी, श्रेया, राज गुप्ता, कृष्णा शगुन, नवनीत, नैन्सी, रीतिका, खनक, अदिति, प्राची, अनमोल, एलिंश, यश, चिराग।
+

Post a Comment

0 Comments