अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

 लंगड़े की चौकी मंदिर 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 अप्रैल। अष्ट सिद्धि नौ निधि देने वाले महाबली हनुमान जी का जन्मोत्सव शहर भर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से मंदिर में आयोजन हुए। हनुमान मंदिरों में फूल बंगले सजाए गए। भंडारे हुए और सुंदरकांड के पाठ किए गए। प्राचीन लंगडे़ की चौकी मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया।भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवार सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। इसी तरह सेंट जोंस मंदिर पर भी फूल बंगला सजाया गया।
लंगड़े की चौकी स्थित 500 वर्ष पुराने श्री हनुमान मंदिर भक्तों की भीड़ रही। इस मुगलकालीन मंदिर में श्री हनुमान जी का दिव्य विग्रह संगमरमर के सिंहासन पर विराजमान हैं। यहां मेयर नवीन जैन ने नगर निगम की क्रेन की मदद से स्वागत द्वार पर ऊंचाई पर विराजमान श्री हनुमान जी की पूजा की। दर्शन किए। मंदिर की चोटी पर ध्वज भी फहराया। मंदिर में आरती-पूजन एवं दिव्य भोग का आयोजन किया गया। मंदिर में सारे धार्मिक कार्य महंत गोविंद गुरु, गोपाल गुरु, गोपी गुरु और राम उपाध्याय ने कराये। शाम को की गई महाआरती में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

 श्री खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी 


श्रीहनुमान जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया।
अंत में 101 दीपों से हनुमान जी की महाआरती की गई। अंत में सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, दिनेश चंद अग्रवाल, अनूप गोयल, आकाश गुप्ता, रजत अग्रवाल, मनीष बंसल, राजेश सिंघल, प्रवल गोयल, अमित गोयल, अतुल सिंथौलिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्वी महानगर आगरा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा।

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्वी महानगर आगरा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कमला नगर - 6 जनता क्वार्टर दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर सुलतान गंज की पुलिया, सेंट्रल बैंक रोड काशी साड़ी शोरूम श्री राम चौक पानी की टंकी आदर्श नगर चांदनी चौक होती हुई बल्केश्वर चौराहे वाले उत्तर मुखी हनुमान जी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ स्वागत.जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। हनुमान चालीसा का पाठ व महाआरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कपिल त्यागी,  मेघराज दियालानी, शिवकुमार, शैलेंद्र जुरैल, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, राणा, राहुल, राकेश त्यागी, प्रिंस, अनुपम चतुर्वेदी, हेमंत दिवाकर, भावेश, लक्ष्य, रॉबिन दीपक आदि मौजूद रहे।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड  पर मनाया विधि विधान के साथ यज्ञ हवन पंडित ब्रह्मदेव शर्मा प्रवीन शर्मा द्वारा गुरु जी द्वारा आशीष वचन के साथ विख्यात भजन सम्राट ब्रजकिशोर भैया जी द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ तथा हे दुख भंजन मारूति नंदन सुनलो मेरी पुकार पवन सुत बिनती बारम्बार.... जैसे भजनों पर भक्तजन झूम उठे।
श्रद्धालुओं  ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर
गुरु जी सुरेंद्र भारद्वाज, पंडित योगेश भारद्वाज, पंडित अवधेश शास्त्री, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी,बंटी ग्रोवर, आचार्य अमन तिवारी, मोहित गोस्वामी, अमित कपूर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments