Image

अंडर-18 सेलेक्शन चेस में आदित्य, माहिरा चैंपियन



-अपकमिंग प्लेयर का खिताब सात वर्षीय तुषिता गुप्ता को

-प्रथम दो स्थानों पर आए खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट चैंपियनशिप

 

आगरा। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-18 सेलेक्शन चेस प्रतियोगिता आदित्य प्रताप सिंह ने जीत ली है। पांच राउंड में आदित्य अजेय रहे।  बालिका वर्ग में माहिरा चैंपियन बनी।
कर्मयोगी कमला नगर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 28 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। स्विस सिस्टम के विधान पर खेली गई इस प्रतियोगिता में पांच राउंड का खेल खेला गया। आयोजन सचिव संजय दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप सिंह ने अजेय रहते हुए 4.5 ( साढ़े चार ) अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
राघव गर्ग का खेल भी बेहतरीन रहा और दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे स्थान पर शुभ सक्सेना रहे। बालिका वर्ग में माहिरा गौतम ने पहला, कनक दुबे ने दूसरा तथा इप्सा गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
पार्थ भटनागर, कुनाल कसाना, शांतनु पाठक, अधीश बंसल, दैविक अग्रवाल तथा समृद्धि अग्रवाल को कंसोलेशन प्राइज से सम्मानित किया गया। अपकमिंग प्लेयर का खिताब सात वर्षीय बालिका तुषिता गुप्ता को दिया गया। विजयी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सात अप्रैल से आरंभ होने वाली स्टेट अंडर-18 चेस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरुस्कार वितरण विद्यालय के निदेशक अभिषेक गर्ग तथा डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। निर्णायकों की भूमिका जितेंद्र, अशिंद्र, वैष्णवी, संचय, दीपक कश्यप ने निभाई।




Post a Comment

0 Comments