आगरा, 04 अप्रैल। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी मेघा शर्मा अरुणाचल प्रदेश की सीनियर वुमंस टीम में अपने जौहर दिखाएंगी। मेघा का चयन अरुणाचल की सीनियर वुमेंस टी-20 टीम में हो गया है।
मेघा शर्मा के हेड कोच फिरोज खान ने बताया की मेघा इससे पूर्व में भीं अरुणाचल प्रदेश की टीम से अंडर-19 वन-डे, टी-20, अंडर-23 वन-डे और टी-20 मैच खेल चुकी हैं। वर्ष 2019-20 में अरुणाचल प्रदेश की टीम के लिए सर्वाधिक रन भी बना चुकी हैं। इसी शानदार प्रदर्शन के चलते मेघा को सीनियर टी-20 टीम में हिस्सा बनाया गया है। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच द्रवित शर्मा ने बताया की मेघा शर्मा किसी भी वक्त अपनी बल्लेबाजी से मैच को रुख बदल सकती हैं। मेघा के सभी मैच गुवाहाटी में 15 अप्रैल से खेले जायेंगे। मेघा के चयन पर शहर के क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने बधाई दी है।
0 Comments