![]() |
कराटे खिलाड़ी अपनी बेल्ट और प्रशिक्षक देवजीत घोष के साथ। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 अप्रैल । कराटे स्कूल आगरा के दो खिलाडिय़ो को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लामा काई कराटे स्कूल ऑफ इंडिया के द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। नूर मोहम्मद को सेकंड डैन और ब्रजेश कुमार निगम को फर्स्ट डैन ब्लैक बेल्ट प्रदान की गईं। दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुके हैं। ये दोनों खिलाडी मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
0 Comments