-सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज की आकर्षक शोभायात्रा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 अप्रैल। श्रद्धा और भक्ति के साथ सामाजिक उत्थान का संकल्प भी था। विध्नविनाशक श्री गणेश के साथ मां दुर्गा, साईं लीलाशाह, बाबा ठाकुरनाथ की आकर्षक झांकियों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा। सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित शोभायात्रा का शुभारम्भ हरगुनदास स्कूल से पंचायत के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। रुई की मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर से पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई।
शोभायात्रा रूई की मंडी से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, संगीता रोड भोगीपुरा, जोगी पाड़ा होते हुए रुई की मंडी चौराहे पर सम्पन्न हुई। अंत में बस द्वारा सिंधुनगरी बल्केश्वर घाट जाकर सभी श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत को विसर्जित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष कन्हैया सोनी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी, संरक्षक हेमन्त भोजवानी, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय जी की धर्मपत्नी प्रीति उपाध्याय, गिरधारीलाल भगत्यानी, श्याम भोजवानी, पंडित भूपेन्द्र शर्मा, चिम्मन पेरवानी, उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी, सुनील करमचंदानी, दौलतराम साधवानी, जीवतराम, लच्छू भाई, विजय भाटिया, धनश्याम मूलानी, तुलजाराम, भोजराज, लालचंद, मोहनलाल, सुन्दरलाल, हीरालाल, प्रकाश दरियानी आदि उपस्थित थे।
0 Comments