न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 अप्रैल। यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेला गया मैच आगरा क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी की बी टीम को सात विकेट से हराकर जीता।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में आगरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आगरा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनेट क्रिकेट एकेडमी (बी) को निर्धारित 40.0 ओवर में 100 रन पर ही रोक दिया। शिवम ने तीन और दिव्यांशु ने दो विकेट लिए। सोनेट क्रिकेट एकेडमी (बी) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आनंद ने 30 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा क्रिकेट एकेडमी ने 20.2 ओवर में तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य पूरा कर लिया। आगरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से करन ने 49 रन की नाबाद पारी खेली। सोनेट की ओर से लड्डू, क्रिश और अक्षत ने 1-1 विकेट लिया। आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के शिवम यादव को सुरजीत सिंह ने प्रदान किया।
0 Comments