Image

झूलेलाल मेला 10 को, सिंधी संस्कृति, भाषा होगी अहम



-महिला सशक्तिकरण को महिलाएं की जाएंगी सम्मानित

- 501 दीपकों की महाआरती रहेगी विशेष आकर्षण

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अप्रैल । वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में अब दस अप्रैल को आगरा कालेज मैदान में झूलेलाल मेला आयोजित होने जा रहा है। दस अप्रैल को ही सिंधी भाषा दिवस भी है। कार्यक्रम में जुटे लोग शपथ लेंगे कि वे सिंधी भाषा को बढ़ावा देंगे। घरों-परिवारों में अधिक से अधिक सिंधी भाषा में बात करेंगे।
झूलेलाल मेले का आयोजन सेंट्रल सिंधी पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी के तत्वावधान में किया जा रहा है। आगरा कालेज मैदान में मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार मुंबई और कोटा से सिंधी कलाकारों को मेले में बुलाया गया है। समूचा रंगारंग कार्यक्रम सिंधी संस्कृति पर आधारित रहेगा। सिंधी समाज के लोग अपने घरों-प्रतिष्ठान्नों में अधिक से अधिक सिंधी भाषा का सामान्य बोलचाल में प्रयोग करें, इसके लिए शपथ दिलाई जाएगी। सिंधी पकवानों का स्वाद युवा पीढ़ी चखाने के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। 
करीब आठ मोहल्ला पंचायतों की महिला पदाधिकारियों ने भगवान झूलेलाल जयंती पर शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए थे। महिला सशक्तिकरण की मुहिम पर चलते हुए इन महिलाओं का मेले में सम्मान किया जाएगा। वर्ष 1956 में सिंधी सेंट्रल पंचायत के संस्थापक रहे सिंधी समाज के स्वर्गीय बुजुर्गों को भी याद किया जाएगा।
बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा व गागनदास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेले के अध्यक्ष धनश्यामदास देवनानी, महामंत्री परमानंद आतवानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, रोचीराम नागरानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, नरेंद्र पुरसरानी, जयप्रकाश केसवानी, सुशील नोतनानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, अमृत मखीजा, जयकिशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, गन्नू भाई, नरेश देवनानी, अशोक चावला, जितेंद्र पमनानी , दीपक आतवानी, राजा नागरानी आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments