न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 जुलाई । सावन के झूले पड़े हैं, तुम चले आओ.., सावन के झूलों ने मुझको बुलाया.. जैसे गीतों को गाते हुए वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने हरियाली तीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. नीतू चौधरी ने दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम में सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।
हलवाई की बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर आयोजित इस समारोह में महिलाओं ने गाया, झूला पर झूलें रानी राधिका जी। उसके बाद गीत, संगीत का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं ने जम कर नृत्य भी किया। हरे-हरे हरिधान पहने, सोलह श्रंगार किए महिलाओं ने भारतीय श्रंगार की रानी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। तंबोला भी खेला। लकी ड्रॉ में भी बाजी मारी।
ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने कहा कि सावन में अब पेड़ों पर ना तो झूले पड़ते हैं और ना ही बाग-बगीचों में सखियों की रौनक होती है। पहले सावन लगते ही बाग-बगीचों में झूलों का आनंद लिया जाता था। विवाहित बेटियों को ससुराल से बुलाया जाता था। वे मेहंदी लगाकर सावन के इस मौसम में सखियों के संग झूला झूलने का आनंद लिया करती थीं। अब आज के जमाने हरियाली तीज मनाने के तरीके बदल गए हैं लेकिन उत्साह वही है।
कार्यक्रम में महासचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल, मधुबाला अग्रवाल, मनीषा चौहान, अनुभा उपाध्याय, कोरल अग्रवाल, नीतू मित्तल, आशा अग्रवाल, ममता शर्मा, प्रांजल जिन्दल आदि मौजूद रहीं।
0 Comments